25 उपभोक्ताओं पर 1-1 लाख की राशि बकाया


शहर के 22 हजार उपभोक्ताओं पर 11 करोड़ 78 लाख की राशि बकाया  
अनोखा तीर, हरदा। बिजली विभाग बिल बकायादारों पर सख्त होता नजर आ रहा है। बिजली विभाग के लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले 25 बकायादारों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर लगाई है। सभी उपभोक्ताओ के एक लाख से से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। बिजली विभाग की जूनियर इंजीनियर शिल्पा गजभिए ने बताया कि हरदा शहर में करीब 22 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर करीब 11 करोड़ 78 लाख रुपए के बिजली बिल बकाया हैं। बकायादारों को कई बार नोटिस जारी किये जा चुके है, कुर्की की कार्यवाही भी की जा चुकी है, इसके बाद भी बिल जमा नहीं कर रहे है। उच्चाधिकारीयों के निर्देश के बाद आज हमारे द्वारा शहर के पांच स्थानों पर 25 उपभोक्ताओ की पहली सूची सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई है। इसके बाद भी बिल जमा नहीं किया जाता है तो संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!