कही नाले बंद,तो कही नालिया चौक होने से बारिश के दौरान रहवासियों को आई समस्या 

 

विकास पवार बड़वाह – निमाड़ क्षेत्र में रविवार सुबह शुरू हुई, रिमझिम बारिश सोमवार सुबह तक जोरदार बारिश में तब्दील हो गई। इस बारिश से जहा क्षेत्रवासियों को कुछ उमस से राहत मिली ।वही बारिश का पानी नालों सहित सड़को से बहना शुरू हो गया ।हालाकी बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी झुकी झोपड़ी और नाले स्थित रहवासियों को उठाना पड़ी । उल्लेखनीय है की नगर में रविवार से बारिश होने के साथ ही सोमवार सुबह कुछ घंटे लगातार जोरदार बारिश हुई ।जिसके चलते नगर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी ,रेवा नगर,दशहरा मैदान,कवर कालोनी, गणगौर घाट, गुरुनानक मार्ग सहित आसपास की कालोनियों में जल भराव हो गया। जबकि इंदौर रोड स्थित तारा नगर,आदर्श नगर कालोनी और काटकुट फाटे स्थित औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव देखा गया ।वही नर्मदा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में भी नाले बंद होने से रहवासी क्षेत्र और फेक्ट्रियो के आसपास से पानी का प्रवाह देखने को मिला ।

कई सरकारी नाले बंद,नालिया चौक —- 

 

विगत कई सालो से नगर के कुछ हिस्सों में सरकारी नाले देखे जाते थे। जिसमे अधिकतर नाले अब बंद हो चुके है ।जबकि कुछ कालोनियों में बनी नालिया श्रतिग्स्त होकर चौक पड़ी है । तो कुछ कालोनियों में नालियों से पानी निकासी बंद कर रखी है ।ऐसी स्थिति में जिन क्षेत्रों में नाले बंद किए गए,उन क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से बारिश के दिनों में रहवासियों और मील मालिको को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।यदि समय रहते प्रशासन इन सरकारी नाले और नालियों को खुलवाए ।तो नगर के कई हिस्सों में जल भराव की समस्या से रहवासियों को निजात मिल सकती है ।हालाकी जोरदार बारिश से होने वाली सबसे ज्यादा समस्या कस्बा पंचायत क्षेत्र की कालोनियों में होती है ।जबकि नगर पालिका सीमा में नगर के मध्य स्थित गुरुनानक मार्ग,गणगौर घाट,सत्ती घाटे स्थित नाले पर जल भराव हमेशा देखा जाता है ।गौरतलब है की नगर के इस जल भराव के बाद कई रहवासीयो ने अपने अपने क्षेत्र में होने वाले जल भराव के वीडियो,फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जिम्मेदारों का ध्यान इस और आकर्षित करवाया ।ताकि जिम्मेदार रहवासियों क्षेत्रो में पानी निकासी को लेकर कोई ठोस कदम उठा सके ।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!