दिगंबर जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक 

विकास पवार बड़वाह – स्थानीय दिगंबर जैन समाज द्वारा 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पंडित वैभव जैन के सानिध्य में शनिवार को धूमधाम से मनाया । प्रातः श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा नित्य नियम पूजन,नेमिनाथ भगवान की पंचकल्याणक सहित विशेष पूजन संपन्न किए । जिसमें प्रथम अभिषेक करने के लाभार्थी डॉ. राज चित्रा जैन रहे,शांतिधारा करने के लाभार्थी श्रेयांश कुमार श्रध्ये कुमार,प्रत्यक्ष नरेन्द्र जैन व लय नितिन जैन रहे।निर्वाण लाड़ू चढ़ाने के लाभार्थी अशोक जैन रहें।वही शांतिधारा का वाचन संगीतकार कमल जैन ने किया ।जबकि निर्वाण लाड़ू का निर्माण श्रीमती प्रियंका संदीप जैन द्वारा किया गया।

विधानाचार्य पंडित वैभव जैन ने बताया कि नेमिनाथ भगवान जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर हैं ।जिसका जन्म उत्तर प्रदेश कि शोरीपुर में राजा समुद्र विजय व रानी शिवा देवी के गर्भ से हुआ था । इनकी आयु 1000 वर्ष थी शरीर की ऊंचाई 40 हाथ थी ।जबकि उनके शरीर का रंग श्याम था । इन्हें गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ गिरनारजी से आषाढ़ शुक्ल सप्तमी के दिन मोक्ष को प्राप्त हुआ था । ये श्री कृष्ण के चचेरे भाई थे ।

Views Today: 6

Total Views: 396

Leave a Reply

error: Content is protected !!