जेल में बंद कैदी ने डिप्टी जेलर पर किया हमला

 

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। जेल में बंद एक कैदी ने डिप्टी जेलर पर ही हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी जेलर को मामूली चोटें आई है। उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने में की है। हरदा जिला जेल के डिप्टी जेलर संजय शर्मा को सूचना मिली थी कि जेल में आपत्तिजनक सामान पहुंचाया जा रहा है। जिस पर योगेश शर्मा जेल की बैरकों की तलाशी लेने पहुंचे। इस दौरान बैरक नंबर 1 के कैदी ने तलाशी का विरोध किया और डिप्टी जेलर पर हमला कर दिया। झूमा-झटकी में डिप्टी जेलर की वर्दी फट गई। इसके अलावा उनके हाथ में चोटें आई हैं। इस पूरे मामले की शिकायत डिप्टी जेलर ने थाना सिटी कोतवाली में की है। पुलिस ने बंदी के खिलाफ धारा 296, 121(1),132, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं तलाशी में 3 मोबाइल, चार्जर, बीड़ी का बंडल, ब्लेड और लोहे की धारदार पट्टी बरामद की गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में बंदी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Views Today: 2

Total Views: 272

Leave a Reply

error: Content is protected !!