2 गांवों की 6 बालिकाएं एक दिन में हुई लापता, चार इंदौर में मिलीं, 2 लौट आई अपने घर

अनोखा तीर खंडवा:-जिले दो गांवों से एक ही दिन में 6 बालिकाओं के अचानक लापता होने से हड़कंंप मच गया। मामला बोरगांव खुर्द और बावड़ि‍यां गिट्टी खदान का है। बोरगांव खुर्द से चार बालिकाएं लापता हुईं तो दूसरे गांव से दो बालिकाएं नहीं मिलीं।

मामले में सुखद बात यह रही कि 6 घंटे बाद बोरगांव खुर्द से लापता चार बालिकाएं इंदौर से मिल गईं। बोरगांव खुर्द की लड़कियों के बारे में जांच की ही जा रही थी कि इसी दौरान बावड़ि‍यां गिट्टी खदान की दोनों लड़कियां अपने घर पहुंच गईं। पुलिस के अनुसार शहर के निकट बोरगांव खुर्द अथवा छोटे बोरगांव से गुरुवार को चार बालिकाएं अचानक लापता हो गईं। वे घर से स्कूल के लिए निकली थी। एक साथ गांव की चार बालिकाएं लापता होने से गांव में हड़कंप मच गया।

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने तत्काल टीम का गठन कर बच्चियों की तलाश शुरू करवाई। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर, डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पड़ताल शुरू की। इस दौरान बालिकाओं के एक बस में बैठकर इंदौर जाने की जानकारी मिली।

इसके बाद तत्काल इंदौर पुलिस से संपर्क कर बालिकाओं की तलाश की गई। पुलिस की सजगता से उन्हें इंदौर में सकुशल तलाश लिया गया । पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई पर ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है। बालिकाओं का सुराग मिलते ही खंडवा से पुलिस टीम इंदौर रवाना की गई। बालिका इंदौर किस वजह से गई इसका अभी कोई खुलासा नहीं हो सका है।

बाद में पता चला कि दो बालिकाएं बकरियां चराने गई थीं। बालिकाएं लापता होने से गांव में हड़कंप मच गया था। दोनों गांव में स्वजन और ग्रामीण तलाश में भटकते रहे। 6 और 7 साल उम्र की दोनों लड़कियों ने बताया कि अपनी सहेली के घर चली गई थी।

बताया जाता है कि लड़कियों के पास ना तो मोबाइल था और न ही इंदौर में कोई उनके रिश्तेदार है। गांव से रवाना होने के पूर्व उनके द्वारा बैंक से 400 रुपये निकालने की जानकारी भी सामने आई है। बालिकाएं इंदौर किस वजह से गई इसका अभी कोई खुलासा नहीं हो सका है। इंदौर में उनके साथ तीन इमली चौराहे पर पिंकू नाम का युवक भी था। दोनों गांव से लापता हुई छह बालिकाएं लौटने से स्वजन और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। एडिशनल एसपी ने बताया कि सभी लड़कियां सकुशल मिल गई हैं।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!