शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन होंगे राजसात  

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आदित्य सिंह ने अलग-अलग 3 प्रकरणों में शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को राजसात करने के आदेश सोमवार को जारी किए हैं। जारी आदेश में जप्त की गई शराब को नष्ट करने के निर्देश भी दिए गए हंै। शराब नष्टीकरण की कार्यवाही नष्टीकरण समिति के समक्ष की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने थाना सिविल लाइन हरदा के अपराध क्र. 125/2024 में अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त एक नीले रंग की बिना नम्बर की एक्टिवा स्कूटी वाहन को अधिहरण करने तथा जप्तशुदा देशी शराब 54 लीटर को नष्ट करने के आदेश जारी किए है। इसी प्रकार थाना कोतवाली जिला हरदा के अपराध 192/2024 में अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त टाटा इन्ट्रा पिकअप वाहन क्र. एमपी 47 जेडबी 9672 को अधिहरण करने तथा जप्त शुदा 270 लीटर देशी मदिरा को नष्ट करने के आदेश दिए हंै। इसके अलावा थाना हंडिया के अपराध क्र.101/24 में अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त बीएमडब्ल्यू कार एमपी 09 सीके 0002 को अधिहरण करने व जप्तशुदा 99.420 लीटर देशी मदिरा को नष्ट करने के आदेश जारी किए गए हंै।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!