शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी की टी-पार्टी में जुटे 63 नेता और सांसद, क्या यही है एनडीए कैबिनेट 3.0, देखिए लिस्ट

अनोखा तीर:-मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण आज शाम को होना है। पीएम मोदी सुबह से ही एक्शन में हैं। मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। यहां पढ़िए लाइव अपडेट और देखिए फोटो।

दोपहर में एनडीए के बड़े नेता और सांसद प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। यहां चाय पर बैठक हुई। पीएम मोदी ने संबोधित भी किया। पीएम मोदी के आवास पर पहुंचने वाले नेताओं-सांसदों की संख्या 63 बताई गई है। इससे पहले सुबह खबर आई कि संभावित मंत्रियों को फोन किए गए हैं। कहा गया कि पीएम मोदी के आवास पर वो नेता और सांसद पहुंचे हैं, जिन्हें मंत्री मंडल में स्थान मिलेगा।

आज सुबह से संभावित “मोदी मंत्रिमंडल” के सदस्यों का PM आवास पर आना शुरू हो गया है। चुनिंदा नेताओं का पीएम आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है।

अब तक राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, गिरिराज सिंह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया,…

पीएम आवास पर पहुंचने वाले नेता

    1. अमित शाह
    1. राजनाथ सिंह
    1. नितिन गडकरी
    1. शिवराज सिंह चौहान
    1. मनोहर लाल खट्टर
    1. गिरिराज सिंह
    1. पीयूष गोयल
    1. जे पी नड्डा
    1. ज्योतिरादित्य सिंधिया
    1. धर्मेंद्र प्रधान
    1. एस जयशंकर
    1. निर्मला सीतारमण
    1. सी आर पाटिल
    1. नित्यानंद राय
    1. मनसुख मांडविया
    1. जी किशन रेड्डी
    1. चिराग पासवान
    1. जीतन राम मांझी
    1. राव इंद्रजीत सिंह
    1. रवनीत सिंह बिट्टू
    1. ललन सिंह
    1. रामनाथ ठाकुर
    1. जयंत चौधरी
    1. रामदास आठवले
    1. पवन कल्याण
    1. अनुप्रिया पटेल
    1. एच डी कुमारस्वामी
    1. अन्नपूर्णा देवी
    1. चंद्रप्रकाश चौधरी
    1. हर्ष मल्होत्रा
    1. संजय सेठ
    1. अजय टम्टा

मोदी 3.0 शपथ समारोह लाइव अपडेट

भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी की टी-पार्टी में शामिल होने के बाद सांसदों ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

भाजपा सांसद-निर्वाचित गिरिराज सिंह ने कहा, मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। बैठक में चर्चा हुई कि हमें भारत को ‘विकसित भारत’ में बदलना है।

भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, किरेन रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान और अन्य पार्टी नेता बैठक में भाग लेने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे।

भाजपा और एनडीए के बड़े सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच रहे हैं। खबर है कि प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण से पहले इन्हें चाय पर बुलाया है। चर्चा है कि यहां वे सांसद पहुंच रहे हैं, जिन्हें शाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देशभर के सांसदों के साथ ही विदेशी मेहमानों का पहुंचना जारी है। वहीं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठकों का दौर भी जारी है।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है। डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, ‘शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे मोदी

12 जून को आंध्र प्रदेश में शपथ ग्रहण होना है। मुख्यमंत्री के रूप में एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने यह जानकारी की। बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और अन्य गणमान्य लोगों के नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। नायडू बुधवार को सुबह 11ः27 बजे गन्नवरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आइटी पार्क में आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!