अनोखा तीर खंडवा:-डकैती का आरोपित पिछले आठ साल से फरार था, इंदौर में रहकर वह मजदूरी कर रहा था। सूचना पुलिस को लगी और पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ जारी है। इस कड़ी में थाना प्रभारी पंधाना स्थाई वारंटी निहालसिंग पुत्र संजू निवासी ग्राम बडेकच्छ थाना टांडा जिला धार आठ वर्ष से फरार चल रहा था। उसके बारे में सूचना प्राप्त की गई।
आरोपित के विरुद्ध थाना पंधाना में धारा 399, 402 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 394, 395 के मामले में न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। लगातार फरार होने से एसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का इनाम उद्घोषित किया था।
मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने टीम को मानपुर जिला इंदौर भेजा। जहां आरोपित पिछले आठ वर्ष से रहकर मजदूरी कर रहा था। आरोपित निहालसिंग को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया।
जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में टीआइ विकास खिंची, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ठाकुर एवं आरक्षक सुखराम की प्रमुख भूमिका रही।
दुष्कर्म का फरार आरोपित भी गिरफ्तार
एक वर्ष से दुष्कर्म का फरार आरोपित हरदा जिले के पास गांव में छुपकर रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपित कुंवर सिंह उर्फ बाबूलाल पुत्र लक्ष्मण निवासी भूतिया खेड़ी पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
आरोपित को ग्राम गोहटी थाना रेहटगांव जिला हरदा से पकड़ा। आरोपित को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उद्घोषित फरार आरोपित को पकड़ने में एसआइ प्रेमसिंह जामोद व एएसआइ चिंतामणी उइके की सराहनीय भूमिका रही है।
Views Today: 6
Total Views: 72