सीबीएसई दसवीं-बाहरवीं का रिजल्ट घोषित…. बेटियां फिर अव्वल ! टॉप १० में छात्राओं की संख्या ज्यादा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। सीबीएसई दसवीं-बाहरवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया है। जिसमें 85 प्रतिशत से ज्यादा छात्र सफल रहे, जो कि छात्रों की उम्मीदों के अनुरूप आया है। यही कारण है कि परीक्षा परिणाम की झलक पाकर छात्र-छात्राओं में हर्ष है। वहीं अभिभावक के साथ साथ शिक्षण संस्था अपने छात्रों की सफलता पर गौरान्वित हैं। इन सबके बीच बेटियां एक बार फिर अव्वल रहीं हैं। क्योंकि, दसवीं-बाहरवीं के परीक्षा परिणाम की टॉप 10 में सर्वाधिक संख्या छात्राओं की है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। यहां कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं में अध्ययनरत सभी छात्रों ने सफलता अर्जित की है। इस दौरान पूरे दिन बधईयां का सिलसिला चलता रहा, जो कि देर रात तक जारी रहा। इस बीच परिवारजनों ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बच्चों ने भी माता-पिता, शिक्षक तथा परिवारजनों का आशीर्वाद लिया। इधर, जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं में कुल ५६ छात्र अध्यनरत थे, जो सभी उत्तीण हुए हैं। इनमें सेजल ने ९०.१७ प्रतिशत, जिज्ञासा ने ९०.१७ प्रतिशत तथा निशा ठाकरे ने ९० प्रतिशत बनाए हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं में कुल 78 छात्र अध्ययनरत थे, जो सभी सफल हुए हैं। कक्षा १०वीं में श्रद्धा गौर ने ९४.१७, दीपिका तोमर ९३.८३ एवं नित्या पवार ने ९०.५० प्रतिशत बनाए हैं।

– संस्कार विद्यापीठ

१०वीं –

आरव जैन — ९५.४

12वीं –

यश जाट — ८६

वेदिका सादानी — ८६

– होलीफेथ स्कूल

10वीं –

आरूष सेवारिक — ९३

राजन जाट — ९३

12वीं –

अनुज पासी — ९१

सुयश पटेल — ९१

– द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन

10वीं –

सिया छलोत्रे — ९५.६

काजल मुकाती — ९५.४

निष्ठा प्रजापति — ९४.४

12वीं –

खुशी पटेल — ९२

यशस्वी सूरमा — ८३.४०

– सेंटमेरी को-एड स्कूल

10वीं –

आयुषी शर्मा — ९६.६०

ज्योति धाकड़ — ९६.६०

माधव बंसल — ९४

वेदांशी गोयल — ९३.४०

अनन्या उपाध्याय — ९०.४०

मुकेल किरार — ९०.२०

12वीं –

आर्या तिवारी — ९०.२०

हर्ष आड़वाणी — ८१.८०

साक्षी राजपूत — ७८

यश लेखवाणी — ९३.४०

खुशी जाट — ९१

कनक नुनिहार — ८९.२०

Views Today: 2

Total Views: 172

Leave a Reply

error: Content is protected !!