भोपालमध्य प्रदेश

मप्र में धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया शुभारंभ, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बने पहले यात्री

शुरुआत में आठ सीटर वाले दो ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे। प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों के अलावा हवाई पट्टियों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

अनोखा तीर भोपाल:-मुख्यमंत्री डां मोहन यादव ने गुरुवार को स्टेट हैंगर में अयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एवं पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। शुरुआत में आठ सीटर वाले दो ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे। प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों के अलावा हवाई पट्टियों को भी इससे जोड़ा जाएगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा।

प्रदेश में बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस मोके पर कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है। इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। प्रकृति ने मध्य प्रदेश को बहुत उपहार दिए हैं। हमें इसका संरक्षण करना है। भौगोलिक दृष्टि से मध्यप्रदेश एक बड़ा प्रांत है। हमारी सरकार प्रदेश में धार्मिक पर्यटन और पर्यटन के केंद्रों के साथ ही महानगरों में हवाई सुविधा से आवागमन को और अधिक सुलभ बना रही है। “पीएमश्री वायु सेवा” के माध्‍यम से आने वाले समय में जबलपुर, ग्‍वालियर सहित खजुराहो, रीवा, शहडोल और जहां-जहां हवाई पट्टियां बनेंगी, वहां तक यह व्‍यवस्‍था पहुंचाई जाएगी।

सुविधाओं का विस्तार करने निरंतर प्रयत्नशील

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अंतरराज्यीय हवाई सुविधा का विस्तार करने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। “पीएमश्री धार्मिक पर्यटन सेवा” सबसे पहले ओंकारेश्वर-उज्जैन तक पहुंच रही है। आने वाले समय में इस सेवा का विस्‍तार अन्य धार्मिक पर्यटन केंद्रों तक भी किया जाएगा।

इस हवाई सेवाओं को पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जेट एयर सर्विस के मध्य अनुबंधों का आदान-प्रदान किया गया।

कैलाश विजयवर्गीय बने पहले यात्री

पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बने पहले यात्री। वह भोपाल के स्टेट हैंगर से हेलिकाप्टर के जरिए ओंकारेश्वर रवाना हुएस, जहां वह ममलेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे उसके बाद वहां से उज्जैन पहुंचेंगे व महाकाल के दर्शन करेंगे।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

स्टेट हैंगर पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कुंवर विजय शाह, मंत्री धर्मेंद्र लोधी, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, राकेश सिंह, निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रारंभ में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी ने स्वागत भाषण दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker