मध्य प्रदेश

धार में एक्टिव केस 4 हुए: पुणे से लौटे इंजीनियर और लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन की पुष्टि के लिए भेज जाएंगे सैंपल

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpIndoreDharEngineers And Lab Technicians Returned From Pune, Corona Positive, Samples Will Be Sent For Confirmation To Omicronधार42 मिनट पहलेकॉपी लिंकधार में कोरोना के बढ़ रहे हैं केसेस। कुल एक्टिव केसों की संख्या 4।धार में कोरोना ने दस्तक दे दी है। पुणे से लौटे इंजीनियर की रिपोर्ट कोराेना पॉजिटिव आई है। वह परिवार से मिलने दो दिन पहले ही आया था। सूचना पर टीम सैंपल लेने घर पहुंची थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवक को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा कुक्षी के लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर, रतलाम से आने वालों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमित लोग समीप के इन दोनों जिलों से लौटने के बाद ही हुए थे, ऐसे में इस बार विभाग की टीम पहले से जानकारी अपडेट करते हुए प्रतिदिन ब्लॉक स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को रैपिड टेस्ट के आधार पर पॉजिटिव बताया है।परिवार को किया होम क्वॉरैंटाइनपीथमपुर की छत्रछाया कॉलोनी निवासी युवक पुणे में इंजीनियर है। दो दिन पहले परिवार से मिलने आया था। युवक को संक्रमण का कोई भी लक्ष्ण नहीं है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को भर्ती किया गया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को होम क्वाॅरैंटाइन भी किया गया। संक्रमित युवक का सैंपल आरटी पीसीआर और ओमिक्रॉन की पुष्टि के लिए सैंपल लैब भेगे गए हैं। जिले में अब एक्टिव केस 4 हो गए हैं। पहले संक्रमित तीनों मरीज अब स्वस्थ हैं, जिन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा। कुक्षी के लैब टेक्नीशियन रविंद्र पिता बालमुकुंद की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूरा परिवार कुछ दिन पहले ही दमन द्वीप घूमने गया था। इसके बाद कुक्षी पहुंचकर पूरे परिवार के सैंपल लिए गए, जिसमें टेक्नीशियन ही पॉजिटिव आया है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker