जौरा में व्यापारियों ने निकाला जुलूस, बंद कराया बाजार: पुलिस से बोले व्यापाारी, समय बताओ कब पकड़ोगे चोरों को

जौरा में व्यापारियों ने निकाला जुलूस, बंद कराया बाजार: पुलिस से बोले व्यापाारी, समय बताओ कब पकड़ोगे चोरों को

[ad_1]


मुरैना36 मिनट पहलेमुरैना के जौरा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों से व्यापारी आक्रोशित हैं। सोमवार को व्यापारियों ने एकत्रित होकर बाजार में जुलूस निकाला तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद व्यापारी जौरा पुलिस थाने पहुंचे तथा थाने का घेराव किया। घेराव के दौरान जब पुलिस अफसरों ने उन्हें चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया तो व्यापारी बोले हमें समय बताओ, कब गिरफ्तार करोगे चोरों को। व्यापारियों ने पुलिस के चेतावनी दी है कि अगर चोरों को अगर जल्द न पकड़ा गया तो वे चक्का जाम कर देंगे। उसके बाद एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद व्यापारी वापस हुए।थाने में धरना देते व्यापारीजौरा में लगातार चोरी की वारदात घटित हो रही हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम है। हाल ही में जौरा में लगातार तीन चोरियां हुईं। इमें सोना चांदी व्यापारी राजेश गोयल की दुकान से चोर 16 लाख रुपए का माल समेट ले गए थे। बीते दिन चोर दिन दहाड़े एक व्यक्ति राजाराम त्यागी उर्फ बाबूजी के घर से लगभग 20 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। यह चोरी तो दिन-दहाड़े हुई थी। घर के सदस्य सुबह 10 बजे अपने गांव निधान गए थ। शाम को 6 बजे जब लौट कर वापस आए तो देखा कि घर में चोर घुस गए और 20 लाख का सोना-चांदी तथा नगदी चुरा ले गए। दिन-दहाड़े हुई इस चोरी से जौरा के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। अपने आपको पूरी तरह असुरक्षित समझ रहे हैं।पुलिस से उलझते व्यापारीजुलूस निकालकर की नारेबाजीजौरा के सभी दुकानदारों ने एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकाला तथा जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी लोग जौरा थाने पहुंचे तथा वहां पर उन्होंने थाने का घेराव किया। घेराव करने के दौरान थाना प्रभारी निकल कर आए तथा जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया लेकिन व्यापारी नहीं माने। उन्होंने पुलिस को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द चोरों को नहीं पकड़ा गया तो वे चक्काजाम कर देंगे। व्यापारियों के यह तेवर देखकर पुलिस चकरघिन्नी बनी हुई है।पुलिस के खिलफ लामबंद व्यापारीदो खेमों में बटे दिखे कांग्रेसीप्रदर्शन के दौरान कांग्रेस दो खेमों में बटी दिखी। सुबह 10:45 पर व्यापारियों के साथ कांग्रेसी नेता भानूप्रताप थाने में पहुंचे तथा 11 बजे कांग्रेसी नेता पंकज उपाध्याय कुछ अन्य व्यापारियों के साथ जौरा थाने पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचते ही पहले से वहां मौजूद कांग्रेसी नेता भानूप्रताप चुपचाप निकल लिए। पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया तथा जब एसडीएम ने लिखित में आश्वासन दिया तब व्यापारी वापस लौटे।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!