[ad_1]
Hindi NewsLocalMpSagarDemand For Conducting Examination Through Open Book System In College, There Was A Scuffle Between Police And Workersसागर28 मिनट पहलेप्रदर्शन के दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की हुई धक्का-मुक्की।सागर में पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से कराने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने डिग्री कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। डिग्री कॉलेज गेट के सामने एनएसयूआई कार्यकर्ता जमा हुए और मांगों को लेकर नारेबाजी शुरू की। प्राचार्य से मिलने और ज्ञापन सौंपने की बात कही।इसी बीच कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के अंदर जाने की कोशिश की। जहां पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस की समझाइश के बाद कार्यकर्ता शांत हुए। कॉलेज की प्राचार्य ने मांगें सुनी।मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए।एनएसयूआई के साथ पहुंचे छात्राओं ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। रोजाना कोरोना केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिस को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से कराने का जल्द आदेश जारी किया जाए।ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ता रवाना हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 1 घंटे तक डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार से आवाजाही बंद रही। जिससे कई छात्राएं अंदर ही फंसी रहीं। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव जैन खान, राहुल चौबे समेत बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 114