जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा, सीईओ बोले …. शिक्षा से मिली सीख ओर बना दिया मॉडल

schol-ad-1

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर गणित-विज्ञान एवं पर्यावरण समेत महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को निपुण बनाने की राह पर विज्ञान प्रदर्शनी का जिला स्तरीय आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी कल्पनाओं को मॉडल का रूप दिया, वहीं मुख्यालय पर मॉडल का प्रदर्शन कर उसकी खूबी और उपयोगिता पर अपनी बात रखी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही छात्रों का उत्साह एवं उमंग देखकर उनकी सराहना भी की। अंत में निर्णायकों ने कुल 28 मॉडलों में से 9 मॉडल का चयन किया है, जो प्रदेश स्तर पर अपना जलवा बिखेरेंगे।  

 

अनोखा तीर, हरदा। मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें ब्लाक स्तर से चयनित होकर कुल 28 छात्र-छात्राओं ने 9 विधाओं अंतर्गत अपने-अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया। इनमें माध्यमिक , हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शामिल रहे। इस दौरान माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान तथा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण विषय पर मॉडल बनाया गया। जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनियां ने अवलोकन किया। उनके साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसमौके पर श्री सिसोनिया ने सभी छात्र-छात्राओं से उनके मॉडल के संबंध में आवश्यक सवाल पूछे। जिनका छात्रों ने बेहिचक जबाव दिया। जिस पर जिपं सीईओ ने छात्रों की सराहना की। इस अवसर पर एक अन्य छात्र ने कहा कि विज्ञान एवं पर्यावरण की पढ़ाई करते वक्त कुछ नया करने का सोचा और उसकी तैयारियों में जुट गए। यह भी कहा कि पहले प्रयोग के तौर पर किया। लेकिन स्कूल में प्रदर्शनी के लिये प्रेरित करने पर पूरी तैयारी के साथ मॉडल प्रस्तुत करने का मौका मिला है। इसके बाद निर्णायक समिति ने छात्रों की प्रदर्शनी का बारिकी से निरीक्षण किया। प्रदर्शनी से संबंधित अलग-अलग सवाल पूछे। जिसका उत्साह से लबालब छात्रों ने धड़ाधड़ जबाव दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय प्रदर्शनी से पहले जिले में ब्लाक स्तर पर यह आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को कला प्रदर्शित करने का अवसर मिला। ब्लाक स्तर से चयनित सभी छात्रों ने शनिवार को जिला स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के मुताबिक प्रतियोगिता में कुल 28 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेने के लिये 9 मॉडल चयनित किए गए। जिसमें माध्यमिक स्कूल के 6 तथा हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल के 3 मॉडल शामिल हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों का उत्साहव8र्न किया गया। इस मौके पर जिपं सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला शिक्षा अधिकारी, योजना समन्वयक, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय एवं प्राचार्य डाईट समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

इस अवसर पर जिपं सीईओ ने माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं एवं 12वीं का के पेपरों के स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान करे। बता दें कि अगले फरवरी माह में बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है।

आत्मविश्वास से लबालब

निर्णायक समिति ने बताया कि जिला स्तर पर सभी मॉडल एक से बढ़कर एक थे। उससे भी अव्वल छात्रों का प्रेजेंटेशन रहा। जिससे छात्रों का आत्मविश्वास झलक रहा था। यही कारण है कि अतिथियों के साथ निर्णायक समिति ने भी छात्रों की प्रशंसा की।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

error: Content is protected !!