यह बात गलत है…

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के महाराणा प्रताप कालोनी में व्याप्त समास्या है, जो नवरात्रि में हर आते-जाते व्यक्ति खासकर महिलाओं के लिये सबसे बड़ी दुविधा बना हुआ है। यहां बताना होगा कि विगत दिनों शहरवासियों की ज्वलंत समस्या को दैनिक अनोखा तीर ने अपने कॉलम यह बात गलत है के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका उद्देश्य जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी का इस ओर ध्यान दिलाना था। परंतु इसके पांच दिन बाद भी कोई इसकी सुध लेने नही पहुंचा है। जबकि खबर पर उसी दिन संज्ञान लिया होता तो आज ये तस्वीर उजागर नही होती। परंतु इसे विडंबना ही कहेंगे जो धार्मिक अवसर पर स्वच्छता का ये हाल है। गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। परिणामस्वरूप आसपास का वातावरण प्रदूषण की चपेट में है। जबकि चरार कदमों की दूरी पर युवाओं ने देवी प्रतिमा की नौ दिवसीय स्थापना की है, वहीं सामने वाली गली से होकर प्राचीन खेतवाली माता मंदिर पहुंचा जाता है। जहां इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है। ऐसे में शहर की ये तस्वीर लोगों पर बुरा असर छोड़ रही है। साथ ही शहर की स्वच्छता व्यवस्था की पोल खोल रही है। हाल यह है कि सड़क पर गंदगी देख लोग कहना नही चूक रहे, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

error: Content is protected !!