अनोखा तीर, हरदा। शारदीय नवरात्रि में धर्मप्रेमीजनों का क्षेत्र के प्रमुख देवीय स्थल विजयासन माता सलकनपुर एवं चामुंडा मैया देवास टेकरी की पदयात्रा का सिलसिला जारी है। जो कि नवरात्रा के पहले दिन से प्रारंभ हुआ। इस बीच जगह-जगह पदयात्रियों के स्वागत-सत्कार का क्रम चल रहा है। इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी ग्राम अबगांवखुर्द में वहां के स्थानीय लोगों ने देवी भक्तों के लिये स्वप्लाहार एवं जलपान का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ पदयात्रियों का सेवाकार्य जारी है। उन्होंनें बताया कि आस्था के साथ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं का स्वागत-सत्कार कर मातारानी की भक्ति का अहसास होता है। इसलिये हर साल मैया के भक्तों की सेवा करने के साथ साथ अन्य व्यवसथाएं सुनिश्चित की जाती है। ग्राम अबगांव खुर्द के अंकित चोयल ने बताया कि ग्रामीणों का यह सेवाकार्य श्राद्ध पक्ष की बारस तिथि से प्रारंभ होता है, जो कि दुर्गा अष्टमी तक चलता है। इस बीच नवरात्रि में स्वल्पाहार की जगह श्रद्धालुओं को फलआहार, फल-फ्रुट एवं जलपान कराया जाता है। उन्होंनें बताया कि पदयात्रियों में बड़े-बुजुर्गो के अलावा दिव्यांग तथा दूरदराज के श्रद्धालु यहां से गुजरते हैं। यह भी बताया कि दुर्गा अष्टमी के दिन सेवास्थल पर कन्याभोज के साथ इसका समापन होगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहता है।
Views Today: 4
Total Views: 40