अनोखा तीर, हरदा। जिला आबकारी अधिकारी रितेश लाल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए इन दिनों शराब के अवैध विक्रय व भण्डारण पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग के निर्देश पर मंगलवार को आबकारी विभाग के दल ने हरदा के टंकी मोहल्ला, खेड़ीपुरा व उड़ा एवं खिरकिया के ग्राम जामनिया कला, जामुखो तथा टिमरनी के ग्राम कायदा व रहटगांव में दबिश देकर कुल 12 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब, 41 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 875 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए गए। इसके अलावा अवैध शराब के परिवहन की रोकथाम के लिए हंडिया स्थित चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग व आबकारी विभाग द्वारा रात्रि में संयुक्त रूप से चेकिंग की गई। जप्त शराब का अनुमानित मूल्य 96480 रुपए है।
Views Today: 2
Total Views: 46