अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए खनिज विभाग द्वारा 17 एवं 18 अक्टूबर को छीपानेर रोड हरदा एवं हंडिया तहसील के ग्राम मनोहरपुरा में भ्रमण कर वाहनों की जांच कर कार्यवाही की गई। इस दौरान छ: पहिया 2 डम्पर वाहन एवं बारह पहिया 2 डम्पर वाहनों पर कार्यवाही की गई। खनिज अधिकारी आरपी कमलेश ने बताया कि उन्होने खनिज अमले के साथ मंगलवार को छीपानेर रोड हरदा में भ्रमण कर रेत परिवहन करते डम्पर वाहन को रोककर पूछताछ की। चालक के पास रेत परिवहन के लिए अभिवहन पास नहीं पाए जाने पर डंपर क्रमांक एमपी 47 एच 0239 को जप्त कर थाना कोतवाली हरदा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। खनिज अधिकारी आरपी कमलेश ने बताया कि उन्होने ग्राम मनोहरपुरा में वाहनों की जांच के दौरान 2 डम्पर वाहन क्र. एमपी 47 एच 7077 तथा एमपी 66 एच 2481 एवं छ: पहिया 1 डम्पर वाहन बिना नम्बर अवैध करते पाए जाने पर तीनों वाहनों को जप्त कर थाना हंडिया में सुरक्षार्थ अभिरक्षा में खड़ा किया गया। प्रभारी खनिज अधिकारी हरदा ने बताया कि मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम के प्रावधान अनुसार सभी वाहनों के प्रकरण तैयार कर अर्थदण्ड जमा करवाने की कार्यवाही की जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 38