अनोखा तीर, हरदा। हिन्दूओं के धार्मिक त्यौहारों की शुरूआत के साथ ही बिजली की आंखमिचौली आम हो गई है। हर रोज अघोषित कटौती ने लोगों को हलाकान कर रखा है। खसकर दोपहर के समय बार-बार बिजली गुल होती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के खेड़ीपुरा फीड़र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में बुधवार को समस्या गहराई हुईं थी। स्थिति यह देखने को मिली कि लोग इसको लेकर मुखर हो रहे हैं। जिसका मुख्य कारण धार्मिक पर्वो के मध्य अघोषित कटौती का सिलसिला है। इस संबंध में शहरवासियों का कहना है कि दिन में दो से तीन बार बिजली गुल होती है। इस दौरान कोई भी आवश्यक कार्य कर रहे हैं तो उस पर ब्रेक लगना लाजमी है। तत्पश्चात बिजली की राह तांकना पड़ता है। बिजली गुल होने से छोटे-छोटे बच्चें बेहाल अलग हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों को साथ लेकर बाहर हवा में टहलना पड़ता है। शहरवासियों से बार-बार की ट्रिपिंग से निजात दिलाए जाने की मांग की है। इधर, बताया गया कि इन दिनों खेतों में पलेवा प्रारंभ होने से अचानक लोड बढ़ा है। जिसका कुछ इलाकों पर असर पड़ने की बात सामने आई है। हालांकि, इसको लेकर कंपनी व्यवस्था बनाने में जुटी है।
Views Today: 2
Total Views: 30