शहर के अभिषेक ग्रीन वैली में विराजमान मॉ जगतजननी की मनमोहक प्रतिमा। यहां हर रोज मैया की भव्य आरती की जाती है। जहां आस्था का विशाल जनसैलाब उमड़ता है।
नई सब्जी मंडी चौराहें पर नवशक्ति दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में मॉ जगदंबा की विशाल एवं आकर्षक प्रतिमा। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग मातारानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
शहर का हरदौल बाबा ! जो कि जन-जन की आस्था का केन्द्र हैं। यहां हर साल नवरात्रि में मॉ काली खप्पर वाली की घटस्थापना कर भक्त पूरे नौ दिनों तक शक्ति की भक्ति में तल्लीन रहते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 38