अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा चुनाव की द़ष्टि से प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता के मध्य जिला पुलिस बल ने मंगलवार देर शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला। मार्च का उद्देश्य आमजन में कानून व्यवस्था का संचार करना। फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के नेतृत्व में निकाला गया। पुलिस का मार्च माहेश्वरी धर्मशाला से खंडवा बायपास, प्रताप टॉकीज चौराहा, अन्नापुरा, खेड़ीपुरा, घंटाघर चौक, चांडक चौराहा और टांंक चौराहा होते हुए वापस प्रताप टॉकीज, खंडवा बार्यपास से माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रक्षित निरीक्षक हरदा, थाना प्रभारी सिविल लाइन, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं आर्म्ड फोर्स शामिल रही।
Views Today: 2
Total Views: 26