40 करोड़ से होगा नगर का कायाकल्प

 

अनोखा तीर, भैरूंदा। प्रज्जवल बुदनी योजना के तहत भैरूंदा नगर को मिनी स्मार्ट सिटी के पैमाने पर विकसित करने के लिए नगर परिषद द्वारा नगर में 40 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण व विकास कार्यो की आधारशिला रखी जा चुकी हैं। संभवत: इसी माह से उक्त सभी काम धरातल पर दिखाई देने लगेंगे। नगर परिषद द्वारा सभी कामों के भूमिपूजन किए जा चुके हैं। वहीं कुछ काम टेंडर प्रक्रिया में हैं, जो भी शीघ्र शुरु होने की उम्मीद हैं। नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर ने बताया कि प्रदेश के मुखिया द्वारा भैरूंदा शहर को विकसित करने के लिए करोड़ो रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनके तहत नगर में कामो की शुरुआत होने जा रही हैं। उक्त काम होने के बाद नगरवासियों को इनका लाभ मिलने लगेगा। शिशिर ने बताया कि नगर के 15 ही वार्डो में कायाकल्प अभियान के तहत सीसी व डामरीकृत सड़को का निर्माण किया जाएगा। जिससे वार्डवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। वहीं ऐसे परिवार जिनके घरों तक अभी तक नर्मदा जल नहीं पहुंच सका हैं, उन्हें भी नर्मदा जल प्राप्त होने लगेगा, इसके लिए संपूर्ण नगर में 21 किमी एरिये में पाईप लाईन बिछाई जाना हैं। इतना ही नहीं अब यात्री बस स्टेंड को रेलवे प्लेटफॉर्म की तर्ज पर विकसित किया जा रहा हैं। जिससे कि बसों के स्टापपेज की समस्या खत्म होगी, वहीं यात्रियों को बसों का इंतजार करने के लिए सुव्यवस्थित बैठक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा नगर में बृहद स्तर पर हाट बाजार बनाया जा रहा हैं, जिसमें फल व सब्जी विक्रेताओं को एक ही स्थान पर सुव्यवस्थित बाजार मुहैया कराया जाएगा।

इस हफ्ते इन कार्यों का होगा भूमिपूजन

नगर परिषद द्वारा नगर के सचिवालय पुराने सीएमओं निवास को तोड़कर यहां पर ढाई करोड़ की लागत से शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण कर दुकानें निकाली जाएगी। जिससे कि लोगों को व्यापार करने में किराए से दुकाने उपलब्ध हो सके। वहीं यहां पर पार्किंग के साथ ही काम्पलेक्स के ऊपर कोचिंग सेंटर डब्लप किया जाएगा। जहां बच्चों को मामा कोचिंग क्लासेस का लाभ मिल सकेगा। उक्त निर्माण पर अनुमानित ढाई करोड़ की राशि खर्च करना प्रस्तावित हैं। वहीं अमृत 2.0 योजना के तहत संपूर्ण नगर में 21 किमी. नर्मदा पाईप लाईन बिछाई जाएगी, जिसके तहत नर्मदा जल से वंचित परिवारों को नर्मदा जल प्राप्त होगा। यह काम 8 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च कर किया जाएगा। वहीं नगर में 15 ही वार्डो में 5 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से सीसी व डामरीकृत सड़को का निर्माण किया जाएगा। नप द्वारा उक्त कार्यो का इसी सप्ताह भूमि पूजन कर कार्य शुरु करवाएं जाएंगे।

इन कार्यो के लिए जारी किए टेंडर

नगर परिषद द्वारा नगर की इंदौर-भोपाल सड़क मार्ग पर बनाए गए डिवाईडरों को सुंदर बनाने के लिए रेड स्टोन से डिवाईडरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा गुड़मंडी व सुदामापुरी में 38 लाख की लागत से पार्क निर्माण, एसटीपी प्लांट से सोठिया पहुंच मार्ग नाले पर 300 मीटर तक पत्थरों से नाले की पिचिंग बॉल बनाई जाएगी, यहां पौधरोपण कर गार्डन का स्वरूप प्रदान कर नाले का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इसमें अनुमानित 75 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। उक्त सभी कार्यो के के टेंडर जारी किये जा चुके हैं। टेंडर खुलते ही निर्माण एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे।

पार्किंग निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण का इंतजार

नगर परिषद द्वारा नगर में वाहनों की अघोषित पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए दाना बाबा चौराहा पर पार्किंग निर्माण किए जाने की योजना बनाई हैं। इस स्थल पर बने लोनिवि के पुराने जर्जर भवनों को डिस्मेंटल किया जाना हैं। इसके लिए लोनिवि द्वारा वर्ष 2021 में सभी निवासरत कर्मचारियों को नोटिस जारी कर चुकी हैं। बावजूद इसके अभी तक कुछ कर्मचारियों द्वारा भवन खाली नहीं किए गए हैं। यहां पर बृहद स्तर पर पार्किंग बनाई जाना प्रस्तावित हैं। इसके लिए जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया कागजों में संचालित हैं।

स्वीपिंग मशीन से होगी सड़को की सफाई

नप द्वारा परिषद के साधारण सम्मेलन में कई निर्माण कार्यो की दर स्वीकृत कर मंजूरी दी जा चुकी हैं। वहीं कामों का भूमिपूजन कर निर्माण एजेंसी को वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं। उक्त काम एक दो दिन में शुरु होने वाले हैं। इनमें प्रमुख रूप से नगर में बनाये गए स्वागत द्वारों के समीप 2 करोड़ 20 लाख की लागत से सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन को सुलभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दुर्गा चौक, सीहोर नाका, मंडी वायपास चौराहें का 35 लाख की लागत से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा हैं। वहीं नगर के पशु चिकित्सालय स्थित भूखंड पर 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से विशाल हाट बाजार का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 62 फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए टीनशेड बनाकर ओटलो का निर्माण किया जाएगा। यहां पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहेगी, जिससे कि वाहन सुव्यवस्थित खड़े हो सके। इसके अतिरिक्त बड़े पुल से कब्रिस्तान तक बनाये गए नाले के साइड में 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से पाथवे निर्माण कर पौधरोपण किया जाएगा। शासन द्वारा नप को स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे कि अब नगर की मुख्य हाईवे व व्यवसायिक सड़क की सफाई झाडू से ना करते हुए स्वीपिंग मशीन से कराई जायेगी। विद्युत कर्मचारियों को स्काई लिफ्ट की भी सुविधा प्राप्त होने जा रही हैं। जिसके तहत कर्मचारियों को विद्युत मरम्मत के लिए खंबो पर चढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। वह स्काई लिफ्ट पर बैठकर आसानी से विद्युत का रख-रखाव कर सकेंगे। उक्त सभी काम स्वीकृत होकर इनके वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं। उक्त कामों में से कुछ काम शुरु भी हो चुके हैं।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!