चोरी की वारदात के आरोपी गिरफ्तार

 

अनोखा तीर, खातेगांव। नगर में 19 जून को पटवारी मोहल्ला में अज्ञात आरोपियों द्वारा दो बुलट मोटर सायकल चोरी करने का प्रयास किया गया। चोरी के दौरान आरोपियो द्वारा मजरुह निलेश उर्फ सागर दुबे पिता रमनलाल दुबे 45 वर्ष निवासी पटवारी मोहल्ला द्वारा विरोध करने पर निलेश उर्फ सागर को लोहे की राड़ सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस संबंध में थाना खातेगांव पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 474/23 धारा 382, 511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के संबंध में एसपी सम्पत उपाध्याय एवं एएसपी मनजीत सिंह चावला एवं एसडीओपी श्रीमती ज्योति उमठ बघेल के निर्देशन में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के विडियो फुटेज के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। अज्ञात आरोपियों के हलिये के आधार पर फुटेज में दिख रहे ६ आरोपियों में से तीन की पहचान दोलत बलाई, तरुण मालवीय एवं कपिल मालवीय के रूप में होने की संभावना मुखबिर द्वारा बताई गई। यह भी बताया गया कि उक्त लोगों के द्वारा घटना दिनांक से दो दिन पूर्व 17 जून को हरसूद जिला खंडवा से एक पिकअप वाहन भी चोरी किया गया, जो किशनपुर थाना हरणगांव के जंगलों में पिकअप को छोड़कर भाग गए। उक्त संदेहियो की इंदौर में होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस आधार पर एक टीम गठित कर इंदौर रवाना की गई। टीम द्वारा भानगड़ रेल्वे क्रासिंग के पास इंदौर से दौलतराम उर्फ देव पिता गोविंद साकलिया जाति बलाई 23 वर्ष निवासी बीजापुर थाना नेमावर एवं सचिन उर्फ विरेन्द्र पिता कैलाश मालवीय जाति सुतार 22 वर्ष निवासी सालियाखेड़ा थाना खालवा जिला खंडवा हाल मुकाम बाणगंगा इंदौर को अभिरक्षा में लिया गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने अन्य साथियों तरुण पिता कैलाश मालवीय, कपिल पिता कैलाश मालवीय एवं विनोद मालवीय निवासी इंदौर एवं राहुल उर्फ मंगल कोरकू निवासी नेमावर के साथ मिलकर 19 जून की रात्रि में पटवारी मोहल्ला खातेगांव से दो बुलट मोटरसाइकल चोरी करना एवं चोरी दौरान बुलट मालिक द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करना स्वीकार किया। उक्त दोनों आरोपियो से घटना में प्रयुक्त पलसर मोटरसाइकल क्रमांक एमपी-47 जेडए- 8358 एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की टामी, कपड़े, जूते आदि बरामद किए गए। घटना में इनके अन्य साथियों की संभावित स्थानों पर तलाश की गई, जो नहीं मिले। घटना के आरोपी राहुल उर्फ मंगल को टीम द्वारा नेमावर से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी राहुल उर्फ मंगल से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की होंडा साईन मोटरसाइकल जब्त की गई। फरार आरोपियों के विरुद्ध थाना हरसूद जिला खंडवा, थाना छीपाबड़ जिला हरदा, थाना नेमावर जिला देवास एवं इंदौर जिलो के कई थानो में चोरी के मामले दर्ज है। पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि इनके फरार साथियों द्वारा थाना खालवा जिला खंडवा से भी दो ट्रैक्टर चोरी किए गए है। गिरफ्तार आरोपियो से थाना क्षेत्र की अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी दौलत द्वारा थाना नेमावर से साईन मोटरसाइकल चोरी करना स्वीकार किया।

चोरों के अपराधिक रिकार्ड

सचिन उर्फ विरेन्द्र पिता कैलाश मालवीय जाति सुतार 22 साल निवासी सालियाखेड़ा थाना खालवा जिला खंडवा हाल मुकाम बाणगंगा इंदौर का थाना खातेगांव में अपराध रिकार्ड दर्ज है। वहीं दौलतराम उर्फ देव पिता गोविंद साकलिया जाति बलाई 23 वर्ष निवासी बीजापुर थाना नेमावर का थाना नेमावर, थाना छीपाबड़ जिला हरदा व थाना खातेगांव में अपराध रिकार्ड दर्ज है।

इनकी सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उपनिरीक्षक विनय बघेल, राकेश चौहान, अजय डोड, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक आनंद जाट, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तोमर, सैनिक मनीष बाथोले का सराहनीय योगदान रहा।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!