पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, महाविद्यालय के विधि छात्रों की इंटर्नशिप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय में शुरू हुई।
अनोखा तीर नर्मदापुरम। न्यायाधीश,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह, नर्मदा उत्कृष्टता महाविद्यालय, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष अपूर्वा वर्मा, सतीश तिवारी , पंकज तिवारी , मंगल सिंह परिहार पूजा अवस्थी के निर्देशन में छात्रों ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के पहले दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का महत्व एवं उद्देश्य को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं लोक अदालत, मीडिएशन योजना एवं कानून की बारीकियां सीखीं। सत्र के दौरान कानून के छात्र डॉ. मयंक तोमर, आदर्श चुटिले, केशुजा सोलंकी, रजनी परिहार, स्वाति यादव, गरिमा गौर , रोशीन मिर्जा, दिव्या कुमरे, भावना भिलाला और सौम्या दुबे आदि उपस्थित थे।
Views Today: 6
Total Views: 198