-७ सितंबर से होगी १२ दिवसीय महोत्सव की शुरुआत
अनोखा तीर, हरदा। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अग्रवाल समाज अपने पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाएगा। 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती है, जिसकी शुरुआत 7 सितंबर से होगी। 7 सितंबर को विभिन्न सामाजिक बंधुओं के लिए धीमी मोटर साकलय दौड़, सुलेख प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता और रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 8 सितंबर सोमवार को टेबल टेनिस, पीलो पासिंग प्रतियोगिता और ९ सितंबर को कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई है। १३ सितंबर को 4 से ८ वर्ष तक के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, १४ सितंबर को बेड मिंटन प्रतियोगिता, १५ को 1 से ४ वर्ष तक के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, १६ को 1 मिनिट प्रतियोगिता, स्ट्रा से कलाकृति बनाओ प्रतियोगिता, गोटे से ज्वैलरी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। १७ सितंबर को स्टेज प्रोग्राम, १८ को डांडिया सजाओ प्रतियोगिता, पोमपोम से रांगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। १९ सिंतबर को परिचर्चा एवं २० को 8 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। 21 सितंबर का वाहन रैली और व्यंजन मेले का आयोजन किया गया है। वहीं 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन के जन्म उत्सव पर स्थानीय हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल एवं श्रीमती शीला बृजमोहन अग्रवाल के आतिथ्य में विनोद बंसल की अध्यक्षता में महाराजा अग्रसेन का पूजन कर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं सहित आयोजित समस्त प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया जाएगा।
Views Today: 76
Total Views: 76