अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के लिए गर्व का क्षण है कि यहां की बेटी फिजा खान ने प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के सत्र 2023-24 का दीक्षांत समारोह रविवार को मिंटो हॉल में आयोजित किया गया। समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं कुलगुरु सुरेश जैन ने विद्यार्थियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर पूरे प्रदेश के विभिन्न संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। हरदा निवासी फिजा खान, पुत्री यूसुफ आजाद खान ने एमएससी कंप्यूटर साइंस में संपूर्ण विज्ञान संकाय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 2