-हिन्दू समुदाय ने पुष्प वर्षा कर दी गंगा-जमुना तहज़ीब की मिसाल
अनोखा तीर, हरदा। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खेड़ीपुरा, कुलहारदा, मानपुरा, अन्नापुरा, लाइन मोहल्ला, फाइल वार्ड सहित पूरे शहर में जुलूस निकाला गया। अलसुबह से ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आतिशबाज़ी कर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया और जगह-जगह महफ़िलों का आयोजन हुआ। जुलूस का शहर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। खासकर खेड़ापति मंदिर के पास गणेश पंडाल के सामने हिन्दू समुदाय ने पुष्प वर्षा कर भाईचारे और एकता का संदेश दिया। इससे हरदा की गंगा-जमुना तहजीब एक बार फिर जीवंत होती दिखी। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान डिप्टी एसपी अरुणा सिंह, नवागत थाना प्रभारी रामसुमेर तिवारी, यातायात सूबेदार उमेश यादव सहित पुलिस अमला सक्रिय रहा।
Views Today: 8
Total Views: 58