सड़क न होने से गांव में नहीं पहुंची एंबुलेंस, मरीज को खाट पर लादकर ले गए परिजन

schol-ad-1

-आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे ग्रामीण  

अनोखा तीर, बैतूल। जिले के भीमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पिपरिया में सड़क न होने के कारण गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। जिसके चलते परिजनों द्वारा मरीज को खाट पर लादकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना ग्राम सांगवानी की बताई जा रही है। इस संबंध में रामू यादव निवासी सांगवानी द्वारा बताया गया कि आशाराम यादव उम्र 70 वर्ष खून उल्टी कर रहा था। 108 एंबुलेंस के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों द्वारा मरीज को एक से डेढ़ किमी. कच्ची रास्ते से होकर खाट चारपाई में रख कर मेन रोड तक लाया गया। बताया गया  कि जहां पर एंबुलेंस पहुंची, वहां तक ग्रामीण ने जोखिम उठाकर मरीज को लेकर आए।
1 कि.मी दूरी तय कर एंबुलेंस तक पहुंचाया
भीमपुर विकासखंड आदिवासी बाहुल्य के वनांचल और दूरस्थ इलाकों में विकास की लहर अबतक नहीं पहुंची है। ग्राम सांगवानी गांव की सड़क खराब होने के कारण मरीज को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए चारपाई का सहारा लेना पड़ा। बुजुर्ग मरीज आशाराम यादव उम्र 70 वर्ष खून उल्टी कर रहा था। परिजनों ने तत्काल 108 की मदद मांगी। सड़क खराब होने के कारण 108 एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में पीड़ित के मजबूर परिजनों ने किसी तरह चारपाई में लेटाकर 1 किमी. की दूरी तय कर 108 एंबुलेंस वाहन तक मरीज को पहुंचाया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की सहायता से भीमपुर अस्पताल लाया गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क इतनी खराब है कि वाहन चलाना तो दूर लोग पैदल आना-जाना भी बड़ी मुश्किलों से कर पा रहे हैं। आने-जाने वाले ग्रामवासी इस सड़क पर पैदल भी नहीं चल सकते हैं। गांव में अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ता है। इस संबंध में भीमपुर बीएमओ दीपक निगवाल ने बताया कि बुजुर्ग मरीज आशाराम यादव को हालात गंभीर होने के कारण उसे बैतूल रेफर कर दिया गया है

Views Today: 10

Total Views: 10

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!