पुलिस की पहल… पीड़ित महिलाओं के बच्चों को मिलेगा सुरक्षित माहौल, खिलौने और किताबे भी रहेंगी मौजूद

-महिला थाने में चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष का हुआ शुभारंभ
अनोखा तीर, हरदा। गुरूवार को शहर स्थित महिला थाने में चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष का शुभारंभ हुआ। इस कक्ष की शुरूआत महिला थाने आने वाली पीड़ित महिलाओं और उनके बच्चों की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया है। चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष का शुभारंभ एसपी अभिनव चौकसे ने विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन कर किया। यह पहल न सिर्फ एक संवेदनशील कदम है, बल्कि पीड़ित बच्चों और महिलाओं के मन से डर और संकोच दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है। यह कक्ष सर्वसुविधा युक्त होगा, जिसमें बच्चों से संबंधित सभी जरुरी सामान मौजूद होगा फिर चाहे वह खिलौने हो या किताबे। साथ ही यह कक्ष महिला थाने में आने वाली महिलाओं से पूछताछ का आसान जरिया बनेगा जहां महिला बिना संकोच किए अपनी बात खुलकर महिला पुलिस को बता सकेंगी। साथ ही पूछताछ के दौरान महिला से उसके बच्चें एक सुरक्षित और सकारात्क वातावरण में उनसे दूर रह सके।
बच्चों के लिए खिलौने, किताबें और सकारात्मक वातावरण
महिला सेल की डीएसपी अरुणा सिंह ने जानकारी दी कि इस कक्ष में बच्चों के लिए खिलौने और किताबें रखी जाएगी। इसका उद्देश्य यह है कि जब महिलाएं किसी पारिवारिक विवाद या अपराध की शिकायत लेकर थाने आएं, तो उनके साथ आए बच्चे भय और तनाव से दूर रह सकें। डीएसपी सिंह ने कहा कि यह कक्ष बच्चों के साथ संवाद स्थापित करने में मदद करेगा। इससे न केवल बच्चों को सहज महसूस होगा, बल्कि महिला पुलिसकर्मियों के बच्चे भी इसका लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि महिला थाने में पहले महिला संबंधित अपराध एवं महिलाओं से पूछताछ के लिए कक्ष की कमी थी। कई बार पीड़ित महिला से पुरुषों की मौजूदगी में भी बयान लेना पड़ते थे। इससे वे शर्मिंदगी महसूस करते हुए अपनी बातें खुलकर  नहीं बता पाती थी। अब अलग से इस कक्ष में पीड़ित महिला, नाबालिगों से सिर्फ महिला आरक्षक और महिला सेल प्रभारी ही पूछताछ करेंगी।

Views Today: 32

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!