-जल्द लांच होगा हरदा का अपना ई-कॉमर्स एप
-किसानों और व्यापारियों के लिए होगा मददगार, खरीदी-बिक्री से बढ़ेगा व्यापार
अनोखा तीर, हरदा। जिले में जल्द ही एक ऐसा एप लांच होने वाला है, जो फ्लीपकार्ट और अमेजान की तरह कार्य करेगा। यह एप जिला प्रशासन की एक पहल है जो जिले के किसानों सहित व्यापारियों के लिए उनके व्यापार और व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करेगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही हरदा का अपना ई-कामर्स प्लेटफार्म एप लांच किया जाएगा। जिसके जरिए जिले के किसान तथा व्यापारि अपने उत्पादों की बिक्री कर सकेंगे तथा जरुरत मंद लोग इन उत्पादों को आसानी से एप के माध्यम से खरीद सकेंगे। इससे जिले के व्यापासर और व्यवसाय में फायदा होगा।
Views Today: 6
Total Views: 40