एस.एन.जी. उ.मा. विद्यालय डोलरिया में स्व. मनीष शंकर शर्मा को दी श्रृद्धांजलि ।

नर्मदापुरम। जिले तहसील में एस एन जी स्कुल में एडिशनल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (रेल्वे) स्व. मनीष शंकर शर्मा को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्राचार्य सैफी सर ने अपने विचार व्यक्त करते हुये मनीष शंकर शर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला उन्होने कहा की शर्मा कुशल व्यक्तित्व एवं विन्रम स्वाभाव के धनी थे उनका आकस्मिक निधन न केवल नर्मदापुरम वासियो वल्कि भारत देश के लिये दुखद घटना है। जिसकी पूर्ति होना संभव नही है। इस अवसर पर डोलरिया थाने मे पदस्थ ए.एस.आई. महेंन्द्र सिह चौहान एवं मोहित कुमार आठनेरे एवं अमरसिह बघेले, प्रीतम राजपूत, सुनील सिंह बघेले, राहुल कपूर, यतेन्द्र दुबे, दौलतराम यादव, दुर्गा राजपूत, सुनीता राजपूत, एकता राजपूत, एवं स्कूल का समस्त स्टाप के शिक्षक / शिक्षिका एवं विश्वजीत गौर शमिल हुए।

Views Today: 4

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!