हरदा पुलिस की पहल…
अपराधों को रोकने मेें मिलेगी मदद : एसडीओपी शर्मा
अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए एक अच्छी और कारगार पहल की शुरूआत की है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में एसडीओपी अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद मर्सकोले मौजूद रहे। बैठक में सिविल लाइन और कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालक, व्यापारिक समिति के पदाधिकारी और सराफा एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। एसडीओपी शर्मा ने बताया कि इस अभियान में व्यापारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण व नगरीय निकायों को शामिल किया जा रहा है। पुलिस टीमें गली-मोहल्लों, गांवों और कस्बों में जाकर लोगों को सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता समझा रही हैं। सभी व्यापारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी दुकानों और पेट्रोल पंपों के बाहर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाएं। कैमरे ऐसी जगह लगाए जाएं जो सड़क को भी कवर करें। पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी कैमरे न केवल अपराधों को रोकने में मदद करेंगे, बल्कि अपराध होने पर अपराधियों की पहचान में भी सहायक होंगे।
Views Today: 8
Total Views: 32