अंजान नंबरों से आने वाले कॉल या मैसेजों पर भरोसा न करें : अविनाश श्रीवास्तव

 

 –दूरसंचार सेवाओं पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अनोखा तीर, भोपाल। आज ट्राई नई दिल्ली के सौजन्य से नेशनल सेंटर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स एंड एनवायरनमेंट, भोपाल सीएजी द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गौहरगंज विकासखंड औबेदुल्लागंज जिला रायसेन में दूरसंचार सेवाओं पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएजी मेंबर्स रमेश चंद्रा एवं अविनाश श्रीवास्तव द्वारा उपभोक्ताओं को ट्राई व सीएजी के कार्यों के बारे में जानकारी दी। श्री चंद्रा ने ट्राई द्वारा उपभोक्ता हित में बनाये गए दिशा निर्देशो, नियमों, विनियमों के बारे में, जिससे सेवाप्रदाता द्वारा उपभोक्ताओं को अच्छी एवं पारदर्शी सेवा उपलब्ध हो सके, विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साथ मोबाइल नम्बर पोर्टिबिलिटी, टेलीमार्केटिंग, मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी के रिचार्ज प्लानों की वैधता, टॉवर फ्रॉड से बचने सम्बन्धी तथा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की शिकायत निवारण प्रणाली तथा कंज्यूमर एडवोकेसी ग्रुप की भूमिका के बारे में लोगो को जागरूक किया। छात्र छात्राओं को ट्राई द्वारा जारी किए गए माय स्पीड, माय कॉल, आदि के ऑडियो को भी सुनवाया गया, उन्होंने केवल टीवी सेवाओं से संबंधित ट्राई द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की। अविनाश श्रीवास्तव ने वर्तमान में जो साइबर क्राइम जैसे ओएलएक्स फ्रॉड, जैक ज्यूस, अंतर्राष्ट्रीय कॉल, फेस्टिवल ऑफर, ओटीपी फ्रॉड, बच्चों को सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स से होने वाले नुकसान, साइबर ठगों द्वारा किए जा रहे विभिन्न तरीकों के बारे में जागरूक किया एवं उससे बचाव के तरीकों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने किसी को भी अपने पासवर्ड, बैंक खातों की जानकारी, ओटीपी आदि किसी को भी नहीं बताने की सलाह दी, विशेषकर के बच्चो को उनकी मम्मियों एवं अन्य गृहणियो, जिनके खाते में लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के अन्तर्गत डायरेक्ट राशि ट्रान्सफर हो रही है, उनकी छोटी सी गलती से उनका खाता खाली हो सकता है। उन्होंने फर्जी पहचान का उपयोग करके सोशल मीडिया के माध्यम से किये गए साइबर अपराध सहित अन्य सभी पहलुओं को व्यापक रूप से कवर किया। उन्होंने ऐसे अपराधों के कई उदाहरण दिए जहां लोगों ने पुलिस, सेना अधिकारी या बैंक, उपयोगिता कंपनी या कुरिअर के कर्मचारी के रूप में पेश किए गए धोखेबाज पर विश्वास करके बहुत सारे पैसे खो दिए। कार्यक्रम में दिनेश सिंह प्राचार्य, सईद उर रहमान सरपंच गौहरगंज एवं वरिष्ठ शिक्षकगणों, छात्रों एवं स्थानीय लोगों सहित 125 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्कूल प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को अपने साथ घटित हुए साइबर फ्रॉड से अवगत कराते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। सरपंच ने सभी बच्चों को मोबाइल पर कार्य करते समय सतर्कता बरतने की सलाह दी, स्कूल शिक्षिका किरण पुरोहित द्वारा उनके साथ घटित घटना से सभी को जागरूक किया।

Views Today: 6

Total Views: 280

Leave a Reply

error: Content is protected !!