नवागत जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य भेंट 

 

 

जनसंपर्क विभाग में कार्यभार ग्रहण कर मातहतों से परिचय प्राप्त किया 

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश के नवागत जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री आवास समत्व भवन में मुख्यमंत्री से भेंट करने उपरांत मुख्यमंत्री आवास स्थित जनसंपर्क विभाग कार्यालय का अवलोकन करते हुए वहां सेवारत अपने मातहतों से भी परिचय प्राप्त किया। इसी तरह श्री सक्सेना ने जनसंपर्क विभाग में अपना कार्यभार ग्रहण करने पश्चात विभागीय अधिकारी कर्मचारियों से भी परिचय प्राप्त किया।

उल्लेखनीय हैं कि श्री सक्सेना जी ने बतौर जबलपुर कलेक्टर के रूप में जिस उत्कृष्ट कार्यशैली का परिचय दिया वह प्रदेश में मिशाल बनी है। निजी स्कूलों में फीस वसूली मामले में की गई कार्यवाही प्रदेश के अन्य जिलों के लिए नजीर बन कर उभरी। वहीं सरकार की मंशानुरूप सभी विभागों में कसावट लाते हुए आम जनता से सीधे जोड़ने का कार्य किया। जिससे लोगों की समस्याओं के निराकरण में गति आई और जनसुनवाई जैसे कार्यक्रम में समस्याग्रस्त लोगों का आना कम हो गया था। इतना ही नहीं बल्कि अपनी समस्याएं लेकर नेताओं के दरवाजे खटखटाने वाले लोगों की भीड़ लगभग खत्म होने लगी थी, जिससे स्थानीय नेताओं को कलेक्टर की यह कार्य शैली खटकने भी लग गई थी। अपनी निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के लिए पहचाने जाने वाले दीपक सक्सेना को मुख्यमंत्री ने इन्ही सब विशेषताओं के चलते सरकार की छवि जनता के बीच उज्जवल बनाएं रखने का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। हमें उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि श्री सक्सेना बतौर जनसंपर्क आयुक्त भी अपनी अलग पहचान कायम करेंगे। दैनिक अनोखा तीर परिवार श्री सक्सेना को नवीन कार्य दायित्व ग्रहण करने पर हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित करता है।

Views Today: 80

Total Views: 80

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!