पांच दिवसीय परचरी पुराण हंडिया में 1 जनवरी से

 

अनोखा तीर, हरदा। कमल सांस्कृतिक मंच हरदा द्वारा हनुमान गढ़ी, बड़ा हनुमान मंदिर रातातलाई-पचोला पहाड़ी तहसील हंडिया में 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक पांच दिवसीय परचरी पुराण एवं दो दिवसीय भीलट देव कथा का आयोजन रखा गया है। कथा का वाचन संतश्री गुलाबदास महाराज हरदा वालों के मुखारबिंद से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने सभी भक्तजनों से कथा में पधाकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Views Today: 4

Total Views: 392

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!