राहगीरों की मदद से बची चालक की जान
अनोखा तीर, मसनगांव। नर्मदापुरम खंडवा स्टेट हाईवे पर गांगला रास्ते के पास हरदा की ओर से खिरकिया की ओर जा रहा ट्राला-ट्रैक्टर सहित नाले में गिर गया। जिसमें वाहन चालक ट्रैक्टर में दब गया, जिसे राहगीरों की मदद से बचा लिया गया। राहगीरों ने दुर्घटना के तुरंत बाद चालक को बाहर निकाल लिया, जिसे मामूली चोट आई, वहीं ट्रैक्टर ट्राले की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई, वह भी नाले में गिर गई। घटना करीब रात 9 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खाली ट्राला हरदा से खिरकिया की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि चालक खंडवा जिले के दगड़खेड़ी का रहने वाला है, जो खंबे खाली कर ट्रैक्टर और ट्राले को लेकर गांव की ओर जा रहा था इस बीच गांगला के पास अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। वहीं सड़क के बाजू में खड़ी बाईक भी उसकी चपेट में आने से नाले में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची। वहीं आने जाने वाले राहगीरों ने तुरंत चालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
Views Today: 2
Total Views: 160