साइकिल से नर्मदा परिक्रमा पर निकली जबलपुर की महिला डॉ.सीमा अग्रवाल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, टिमरनी। साइकिल से नर्मदा परिक्रमा पर निकली जबलपुर की महिला डॉ.सीमा अग्रवाल का शुक्रवार को नगर में पुष्पमाला से स्वागत किया गया। श्रीमती अग्रवाल महिलाओं का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकली है, परिक्रमा 17 नवंबर को जबलपुर से प्रारंभ हुई, जो 22 दिसंबर को ओंकारेश्वर में पूर्ण होगी। श्रीमती अग्रवाल प्रतिदिन 100 किलोमीटर साइकिलिंग कर रही हैं। इससे पूर्व भी उनके द्वारा कश्मीर से कन्याूिमारी तक भी साइकिल से यात्रा की थी। नगर में भाजपा मंत्री निशा सुनील दुबे, श्रीमती ज्ञानेश्वरी उपरीत, श्रीमती पलक उपरीत आदि महिलाओं द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।

Views Today: 8

Total Views: 182

Leave a Reply

error: Content is protected !!