दोस्त के हत्यारे को आजीवन कारावास

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। ३० अगस्त २०२१ को हरदा बस स्टैंड क्षेत्र मेें रहने वाले दो दोस्तों में प्रेम संबंध को लेकर कहा सुनी होने के बाद आरोपी ने अपने ही दोस्त की हत्या कर उसकी लाश बोरी में भरकर फैंक दी थी। आज विशेष न्यायालय ने हत्या के आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है। शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक सुखराम बामने ने बताया कि 30 अगस्त को आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू ओर उसका दोस्त राहुल कहार जो कि दोस्त थे, उन्होंने साथ बैठकर शराब पी ओर वापस आरोपी के घर बस स्टैंड आ गए और बैठकर अपनी प्रेमिकाओं के संबंध में बात कर रहे थे, तभी आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को गुस्सा आ गया और उसने चाकू से राहुल कहार पर वार कर दिया और वहीं पास में रखी लोहे की डम्बल से सिर पर मारा, जिससे राहुल कहार को सिर में चोटें लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया, उसने सबसे पहले प्लास्टिक की बोरी खरीदी और मृतक के कपड़े उतार दिए, जिससे लोग मृतक की हत्या पर चरित्र शंका करें। आरोपी ने शव को बोरी में भरकर स्कूटी में रखकर नहालखेड़ा रोड कचरा मैदान में फेक आया। जब परिवार ने मृतक को ढूंढा तो उसकी लाश बोरी में मिली, जिसका पोस्टमार्टम हुआ ओर प्रथम दृष्टा हत्या का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ। आरोपी भला बनते हुए मृतक के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। जिससे कि उस पर कोई शंका नहीं करे, लेकिन आरोपी यह भूल गया कि शहर में तीसरी आंख भी है जो संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखती है। जब पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच की तो उसमें मृतक राहुल कहार आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ बस स्टैंड ओर डबल फाटक के वीडियो फुटेज में आखिरी बार साथ दिखे, फिर रात्रि में आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू ने मृतक की हत्या करके शव को बोरी में भरकर स्कूटी से अस्पताल चौक होते हुए देखा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी ने घटना करना कबूल किया और पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित किए। जिस पर विशेष सत्र न्यायलय हरदा ने आरोपी को दोषी पाते हुए आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

Views Today: 2

Total Views: 232

Leave a Reply

error: Content is protected !!