१४ वर्षीय बालिका ने गलती से खाई चूहामार दवा  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार की सुबह नाश्ता करते वक्त एक १४ वर्षीय बालिका ने गलती से चूहामार दवा मिला टोस्ट का टुकड़ा खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर माता-पिता उसे जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार गांव पोखरनी निवासी संतोष गंधवाने की १४ वर्षीय बेटी ने गलती से चूहामार दवा मिला टोस्ट का टुकड़ा खा लिया। घबराहट होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। संतोष गंधवाने ने बताया कि वह और उसकी पत्नी जिला अस्पताल में स्वीपर का कार्य करते है। उनकी पांच बेटियां है, जिसमें से दो बेटियों का विवाह हो चुका है। आज सुबह मेरी पत्नी ने तीनों बेटियों को नाश्तें में चाय और टोस्ट दिए थे। तीनों बेटियां पलंग पर बैठकर नाश्ता कर रही थी, तभी १४ वर्षीय बेटी किट्टू के हाथ से टोस्ट का टुकड़ा पलंग के नीचे जा गिरा। जिसे उसने पलंग के नीचे हाथ डालकर उठाया। घर में चूहे होने के कारण टोस्ट में चूहामार दवा मिलाकर उसके टुकड़े पलंग के नीचे रखे हुए थे। उनमें से ही एक टुकड़ा बेटी के हाथ में आ गया और उसने उस टुकड़े को चाय में डुबोकर खा लिया। कुछ समय बाद उसको घबराहट होने लगी तो उसने बताया जिसके बाद हमने पलंग के नीचे देखा तो नाश्ते में दिया गया टोस्ट का टुकड़ा वही पड़ा हुआ था। जिसके बाद हम उसे जिला अस्पताल में उपचार हेतु लेकर आए है। बेटी किट्टू ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। बालिका का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जहां उसकी तबीयत में सुधार है।

Views Today: 6

Total Views: 66

Leave a Reply

error: Content is protected !!