संविधान दिवस मनाया

schol-ad-1

– राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमानÓ
अनोखा तीर, हरदा। रासेयो इकाई के तत्वाधान में संविधान दिवस 26 नवम्बर पर नागरिक जागरूकता कार्यक्रम ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमानÓ का आयोजन हरदा आदर्श महाविद्यालय के सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संविधान के प्रति आस्था एवं जागरूकता का सृजन करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय संविधान की रुपरेखा के अनुसार नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत हमारे संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा द्वारा दीप-प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की। हर साल संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन साल 1949 में भारत का संविधान अपनाया गया था। 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के बाद संविधान की आवश्यकता को महसूस किया गया। संविधान तैयार करने में दो वर्ष, 11 माह और 18 दिन का वक्त लगा। जिसके बाद भारत गणराज्य का संविधान 26 जनवरी 1949 को बनकर तैयार हो गया। हालांकि इसे आधिकारिक तौर पर  लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया। उक्त बातें मनीष हुरमाले ने अपने उद्बोधन में कही। इसके पश्चात महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक महेंद्र सोलंकी द्वारा सभा में भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया एवं समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई एवं युवाओं को संविधान में उल्लेखित सभी मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का सफल संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी द्वारा किया गया। इस दौरान समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Views Today: 6

Total Views: 142

Leave a Reply

error: Content is protected !!