अधिकार हमारे जीवन को बनाते हैं सरल : मजिस्ट्रेट शाह

schol-ad-1

– मॉडल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ संविधान दिवस
अनोखा तीर, हरदा। अधिकार और कर्त्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं। जहां अधिकार हमारे जीवन को सरल बनाते हैं, वहीं कर्त्तव्य संतुलित और संयमित आचरण के लिए हमें बाध्य करते हैं। दोनों का हमारे जीवन में, हमारी दैनिक दिनचर्या में बहुत महत्व है। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हमें अपने राष्ट्र के विकास के लिए अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्त्तव्यों का भी उचित समन्वय करना होगा। उक्त उद्गार मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रेम दीप  शाह ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मजिस्ट्रेट श्री शाह का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक शर्मा एवं सुश्री अपर्णा लोधी का स्वागत शिक्षिका श्रीमती प्रीति शर्मा एवं शिल्पा चैनानी ने किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरालीग सुश्री अपर्णा लोधी ने संविधान की प्रासंगिकता एवं संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग निबंध में सौम्या थाडा प्रथम, आराध्या शर्मा द्वितीय एवं मानवी गौर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। निबंध वरिष्ठ वर्ग में महक पटेल को प्रथम, रुद्रप्रताप सोनी को द्वितीय एवं अथर्व राजवैध को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। चित्रकला कनिष्ठ वर्ग में आयुषी विश्वकर्मा को प्रथम, आशी मिश्रा को द्वितीय एवं पलक चौहान को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वरिष्ठ वर्ग चित्रकला में आनंदी गौर को प्रथम, रिया शर्मा को द्वितीय एवं प्राची राठौर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्था की ओर से प्राचार्य त्रिलोक शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Views Today: 4

Total Views: 116

Leave a Reply

error: Content is protected !!