शहर के तीन अलग-अलग स्थानों से १२ जुआरियों को पकड़ा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार शाम को शहर में छापेमार कार्रवाई करते हुए सिटी कोटवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से १२ जुआरियों को पकड़ा है। इन जुआरियों के कब्जे से साढ़े छ: हजार रुपए नगदी सहित ताश के पत्ते बरामद किए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की बंगाली कॉलोनी में तीन अलग-अलग स्थानों पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। पुलिस ने संदीप पिता सालिगराम राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी मानपुरा, इदरीश पिता अब्दुल कादिर उम्र 45 वर्ष निवासी मानपुरा, अनिल पिता धन्नू कहार उम्र 35 वर्ष निवासी खेड़ीपुरा, इक्तियार अली पिता अनवर अली उम्र 6० वर्ष निवासी फाइल वार्ड से 2 हजार 360 रुपए बरामद किए। दूसरे स्थान से कदीर उर्फ कद्दू पिता सलीम खान उम्र 30 वर्ष निवासी मानपुरा, रमजान पिता छोटे शाह उम्र 44 वर्ष निवासी दूधडेयरी, नूर खान पिता जउर खान उम्र 55 वर्ष निवासी शर्मा कॉलोनी, इकबाल पिता गफ्फार खान उम्र 29 वर्ष निवासी मानपुरा से २ हजार 20 रुपए बरामद किए हैं। तीसरे स्थान से शहजाद पिता मंजीत शेख उम्र 34 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी, जुल्फकार पिता हमीदउल्ला खान उम्र 51 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी, अकील पिता सलीम उम्र 35 वर्ष निवासी मानपुरा, अनाथ गायिक पिता ताराचन्द्र गायिक उम्र 52 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी से 2 हजार 120 रुपए जब्त कर जुआरियों के खिलाफ पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट की धारा 13 तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Views Today: 6

Total Views: 142

Leave a Reply

error: Content is protected !!