सिराली पुलिस पूछताछ के लिए ले गई सराफा व्यापारी क
– चोरी का माल खरीदने की आशंका
अनोखा तीर, सिवनी मालवा/हरदा। नर्मदा मंदिर के पास से एक सराफा व्यापारी को पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिसकर्मी जब सराफा व्यापारी के घर पहुंचे तो लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस व्यापारी को ले गई। पूरे मामले में सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि थाने में इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। जो पुलिस आई उन्होंने भी जानकारी थाने में नहीं दी और व्यापारी के परिजनों ने भी थाने में सूचना नहीं दी। वहीं शहर में चर्चा का विषय है कि इस व्यापारी ने कहीं ना कहीं कोई गलत काम किया है इसीलिए पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में सराफा व्यापारी को पुलिस ने उठाया है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने जानकारी से इंकार किया है। मामला रविवार सुबह का है। व्यापारी के घर पर सिराली पुलिस पहुंची और व्यापारी से पूछताछ की। हालांकि बाद में पुलिस सराफा व्यापारी को अपने साथ ले गई। सराफा व्यापारियों की चर्चा शहर में पूरे दिन रही। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना में चोर पकड़े गए हैं। चोरी का सामान खरीदने में व्यापारी का नाम लिया है शायद इसी के चलते व्यापारी को पुलिस उठा ले गई है।
हरदा जिले के सिराली थाने में नर्मदापुरम जिले के कुछ बदमाश डकैती की योजना बनाते पकड़ाए थे। सूत्रों से मिली जानकारी में पकड़े गए डकैती की योजना बनाने वाले चोरों से पूछताछ कर पूर्व में चोरी करना कबूला ऐसी चर्चा है। उसी को लेकर चोरी का माल सिवनीमालवा के कुछ सराफा व्यापारियों ने खरीदा था। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है
इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अगर जानकारी होगी तो मैं आपको बताऊंगा।
– अमर सिंह उईके, थाना प्रभारी सिवनी मालवा।
अभी पूछताछ चल रही है। जांच के बाद ही खुलासा होगा।
– निकिता बिल्सन, सिराली थाना प्रभारी।
Views Today: 6
Total Views: 172