नवरात्रि पर्व में महंगाई का तड़का

schol-ad-1


– पूजन सामग्री, फल, फूल, फलाहार सब महंगा

लोकेश जाट, हरदा।
इन दिनोंं नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। अलग-अलग समितियों द्वारा रोजाना पांडालों में मां की आराधाना के साथ ही कन्याभोज का अयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि में मां के पूजन के साथ ही लोग उपवास भी रखते है। पूजन अर्जन और उपवास के दौरान जिन सामग्रीयों का उपयोग किया जाता है वह नवरात्रि शुरू होने से पहले ही महंगी हो गई, या यूं कहे कि नवरात्रि पर्व में महंगाई का तड़का लग चुका है। बाजार में पूजन सामग्री, फल, फूल सब कुछ महंगा हो गया है। महंगाई बढ़ने से आम जन को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। जिससे लोगों का बजट बिगड़ गया है। यह बात कोई नई नहीं है, जब भी कोई विशेष त्योहार आता है बाजार में महंगाई अपना रुतबा दिखाने लगती है। शारदीय नवरात्र  3 अक्टूबर से शुरू हो गए है, जिसे लेकर मातारानी के भक्तों में उत्साह  है। नौ दिन भक्त अलग-अलग तारीकों और पूजा पद्धतियों से मातारानी को प्रसन्न करते हैं।  बाजारों में रौनक छाई हुई है। लोग समानों की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। इस बार देवी पूजा व व्रत करने वालों को पूजा के नैवेद्य व फलाहार के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। मां दुर्गा के पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नारियल का दाम इस बार  २० से २५  रुपये प्रति नग तक हो गया है। अगर बात करें फूल की तो इस बार फूल भी महंगाई से अछूता नहीं रहा है।  वहीं काजू और बादाम की कीमतों में इजाफा हुआ है। इनकी कीमतें 200 से 300 रुपये बढ़ गई है। मखाना पहले ही 1200 से 1४00 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है  जो कि एक माह पहले तक १००० रुपये किलो था। नवरात्रि को देखते हुए बाजार सजे हुए हैं. महंगाई की मार से फूल भी महंगा हो गया है बाजार मेें में फूल १२० रुपए किलो तक बिक रहा है। वहीं फूल माला १२० से १५० रुपए तक बिक रही है। तेल बीते एक माह में २५ रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गया है। फलीदाने १३० रुपए किलो तो साबूदाना १०० रुपए किलो तक बिक रहा है। खोपरा गोला की कीमत में लगभग १०० रुपए का बढात्तरी देखने को मिल रही है।


कारोबारियों का कहना
सूखे मेवों व फलाहार का थोक व्यापार करने वाले कारोबारी का कहना है कि इस बार नारियल गोला, काजू व बदाम के दाम पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा बढ़े है। कारोबारी ने आगे बताया कि थोक बाजार में पिछले साल के मुकाबले नारियल गोला, काजू और बादाम की कीमत में इजाफा हुआ है। वहीं फुटकर व्यापार में ये और भी ज्यादा महंगे हुए हैं। हालांकि अन्य फलाहार जैसे सिंघाड़ा आटा, कूटू का आटा, मूंगफली, रामदाना और साबूदान के दाम में मामूली बदलाव हुआ है।
सामग्री का एक माह पहले और वर्तमान भाव प्रतिकिलो में
सेव  60 से 80 रुपये – 100 से 120 रुपये
अनार  १६० से१८० रुपये – २०० से २२० रुपये
केला  15 से 20 रुपये – 25 से 30 रुपये
पपीता  30 से 35 रुपये – 40 से 50 रुपये
आलू  १५ से २० रुपये – 2५ से ३५ रुपये
आटा सिघाड़ा १७५ रुपये – 200 रुपये
साबूदाना  80 रुपये – 100 रुपये
काजू ८३० रुपए -900 रुपये
बादाम 7६0 रुपए -800 रुपये
मखाना – ९०० से १००० रुपए – 1200 से 1400 रुपए
खोपरा २०० रुपए – 280 से 300 -100 रुपए
(स्रोत-बाजार के दुकानदार)

Views Today: 8

Total Views: 402

Leave a Reply

error: Content is protected !!