अनोखा तीर, हरदा। शहर के गोलापुरा स्थित गोसांइ मंदिर में 20 से 26 अगस्त तक श्री हरिनाम सप्ताह रामसत्ता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दिन में महिलाओं और रात में पुरुष मंडलियों की ओर से पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। सोमवार को मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। श्री राधा-कृष्ण सहित भगवानों की प्रतिमाओं का आकर्षक शृंगार कर रात 12 बजे जन्म आरती कर पंजीरी का प्रसाद बांटा जाएगा। मंदिर में आकर्षक विद्युत साज सज्जा कर फूलों से सजाया है। मंगलवार को रामसत्ता के समापन पर सुबह कांकड़ आरती कर जूलुस निकाला जाएगा।
Views Today: 12
Total Views: 282