खरगोन

कृषि व प्रभारी मंत्री पटेल को जिला बनाओ समिति सदस्यो ने दिया ज्ञापन

 

 

विकास पवार बड़वाह – नगरवासी विगत चालीस वर्षों से नगर को जिला बनवाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे है ।इस आवश्यक घोषणा के लिए स्थानीय समाज सेवी,संगठन,युवा और से ग्रुप बड़वाह द्वारा अभी तक कई जनप्रतिनिधियों को नगर को जिला बनाने की मांग को लेकर आवेदन निवेदन कर चुके है ।हर लोकसभा विधानसभा चुनाव के दौरान यह मुद्दा बनता है । लेकिन इस ओर आज तक शासन की ओर से हरी झंडी नही मिली ।जिसके बाद नगरवासियों ने मुख्यमंत्री,राज्यपाल सहित अनेक मंत्रियों को पत्र के माध्यम से रूबरू करवाया ।इसके बावजूद आज तक किसी स्थानीय या बाहरी जनप्रतिनिधि ने बड़वाह को जिला बनाने के उद्देश्य से कोई खुश खबरी नही सुनाई ।लेकिन इतना होने के बावजूद आज भी नगर के जागरूक सदस्य अपने बड़वाह नगर को जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है ।इसी के अंतर्गत शुक्रवार को बड़वाह जिला बनाओ समिति के सदस्यो द्वारा बाजीराव पेशवे की पुण्यतिथि कार्यक्रम के अवसर पर रावेरखेडी में पधारे जिले के प्रभारी और मप्र शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल को

दो ज्ञापन दिए ।इस ज्ञापन के माध्यम से सदस्यो ने बताया की वर्तमान में निर्माणाधीन नर्मदा नदी के पुल का नामकरण बाजीराव पेशवे किया जाए ।ताकि इस रेलवे ट्रेक से गुजरने वाले प्रत्येक यात्री के जहन में अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा का नाम बना रहे ।वही

बडवाहा को ओंकारेश्वर, सनावद, बेड़िया, करही, महेश्वर को‌ मिलाकर एक समग्र जिला ओंकारेष्वर के नाम से बनाने की मांग की ।

इस मांग पर श्री पटेल ने दोनो मुद्दों पर शीघ्र मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया ।

 

जिला बनने से सात लाख ग्रामीणों को मिल सकेगा लाभ —–

 

बड़वाह नगर जिला बनने से 590 गांव की करीब सात लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी ।और करीब 5 तहसील बड़वाह,सनावद,महेश्वर तहसील के प्रस्तावित ग्राम करही तहसील शामिल हो सकती है । वही ओंकारेश्वर राजस्व सर्कल वह भी एक तहसील शामिल हो सकती है ।इस प्रकार पाच तहसील शामिल होगी ।जबकि नर्मदा के उत्तरी तट पर कई आश्रम और मठ मंदिर है ।जो मिनी हरिद्वार के तर्ज पर विकसित हो रहा है ।इसके साथ बड़वाह में नगर परिषद संचालित हो रही है । जहा वर्तमान में फॉर लाइन,रेलवे ब्रॉडगेज का कार्य प्रगति पर है ।वही यहा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा केंद्र का सेंटर संचालित हो रहा है ।इसी प्रकार जैन तीर्थ सिद्वरकूट भी है।ऐसी स्थिति में बड़वाह नगर को जिला बनाने की मांग की जा रही है । ज्ञापन देने के दौरान कमल भंडारी,मनप्रीत सिंह भाटिया,सुनील बासी,शैलेंद्र कर्मा,अरुण पवार सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker