थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे में चोरी का खुलासा किया गया । ।

सेमरी हरचंद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम श्री डॉ.गुरकरण सिंह (ips) तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशोतोष मिश्र के निर्देशन में श्रीमानअनुविभागीय पुलिस (पुलिस) सोहागपुर श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंचनसिह के नेतृत्व में द्वारा 24 घण्टे के भीतर रेल्वे क्वाटर जमुनिया से

चोरी गये माल कीमति – 75000रू की बरामदगी व दो चोरो को गिरफ्तार की गई है।

 दिनांक 13/05/2024 को फरियादि रेल्वे स्टेशन मास्टर गुरमखेडी चंदेश कुमार पिता हरनारायण चंदेल उम्र 28 साल निवासी रेलवे क्वाटर जमुनिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 06.05.24 व 8.05.24 के मध्य में अपने घर से किसी अज्ञात चोर ने नगदी 12000रू एक एलएडी टीवी, एक जोडी झूमकी सोने की, साबुन सोडा, 02 गेहू की कटटी 30-30 किग्रा की कुल किमती 75000 रूपयों

की चोरी कर ले जाने पर थाना सोहागपुर में अपराध क 278 /2024 धारा 380,457 भादवि का कायम कर विवेचना की गई ।

रिपोर्ट पर त्वरित कार्यावाही करते हुये 24 घण्टे के भीतर पुलिस टीम अज्ञात चोरो का पतारसी कर आरोपी 1. सुशील केवट पिता राधेश्याम केवट उम्र 24 साल 2

अर्जुन उर्फ छोटे पिता बलीराम केवट उम्र 25 साल दोनो निवासी जमुनिया को गिरफतार चोरी गये माल की बरामदगी की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय

सोहागपुर पेश किया गया जहां से वारंट बनने से न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल

पिपरिया भेजा गया ।

महत्वपुर्ण भूमिका-थाना प्रभारी निरीक्षक कंचनसिंह , चौकी प्रभारी सेमरी उपनिरीक्षक आकाशदीप व सउनि नरेश रघुवंशी, प्रआर 235 प्रमोद पटेल, आरक्षक 522 संजय गिरी की विशेष भूमिका रही ।

Views Today: 2

Total Views: 178

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!