अनोखा तीर, हरदा। मुख्यालय स्थित तवा कालोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली चलने की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई। भाजपा पार्षद एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के बेटे ने युवक की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर फायर दिया। हालांकि, फायर मिस हो गया। जिसके चलते बड़ी अनहोनी टल गई। लेकिन, दूसरे प्रयास दौरान गोली खुद आरोपी के पैर में लग गई है। हादसे में भाजपा नेत्री का बेटा घायल हो गया है। इस बीच घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जहां आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरूद्ध सिटी कोतवाली में धारा 307 समेत विभिन्न धाराओं में अपराध कायम किया है। वहीं आरोपी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इसके कुछ देर बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने मीडिया से बातचीत की। श्री प्रजापति ने वारदात का खुलासा करते कहा कि मामला प्रेस-प्रसंग से जुड़ा है। इसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते यहां तक जा पहुंची। इस दौरान तवा कालोनी स्थित अर्पित गौर के मकान सुमित अग्रवाल ने अभिषेक गुर्जर पर कट्टा तानकर फायर कर दिया। गनीतम रही कि मिस फायर के चलते फरियादी बाल-बाल बच गया। लेकिन, मिस फायर के बाद दोबारा काक करते समय कट्टे से निकली गोली आरोपी के खुद के पैर में लग गई। घटना दौरान अर्पित गौर से भी मारपीट करने का खुलासा किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में फरियादी अभिषेक गुर्जर की रिपोर्ट पर आरोपी सुमित के खिलाफ धारा ४५२, ३०७, २९४, ५०६ का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
फर्श पर बिखरा खून
हादसा दौरान मकान के अंदर जब खुद आरोपी के पैर में गोली लगी तो वह लहुलुहान हो गया। मकान के फर्श पर उसका खून बिखरा हुआ था।
खाली खोखा भी मिला
पुलिस को घटनास्थल पर कट्टे से चली गोली का खाली खोखा भी मिला है, जो गोली चालन के बाद उछलकर वहीं आसपास पड़ा हुआ था।
उधर, विपक्ष ने दागा सवाल
हरदा की इस घटना की गूंज राजधानी के राजनीतिक गलियारों में फैली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने एक्स पर लिखा कि भाजपा नेत्री के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है। मिश्रा ने संवालिया अंदाज में पूछा कि आचार संहिता में पिस्टल से कहां से आई ? अगर लाइसेंसी है तो जमा क्यों नही हुई ? उन्होंनें आरोप लगाया कि नेता पुत्र होने के कारण सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
Views Today: 2
Total Views: 72