खरगोन

दशहरा सम्मेलन और कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ पर भाजपा पर गरजे अरुण यादव

विकास पवार, बड़वाह – निमाड़ क्षेत्र के मतदाताओं ने पूरी बहुमत के साथ 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाई थी। लेकिन वो सरकार चुरा ली गई। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब हम सब को मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को भारी मतों से जीत दिलाकर भोपाल भेजना है। उक्त बात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कांग्रेस के दशहरा सम्मलेन और कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ के दौरान सभा को संबोधित करते हुए मंच से कही। आगे उन्होंने पूर्व विधायक सचिन बिरला का नाम न लेते हुए कहा की उन्होंने अपने पाच साल के कार्यकाल में बहुत सारे विभागो से अवैध रूप से वसूली की है। उन्हे लगता है की मैं पैसे के दम पर बड़वाह विधानसभा का चुनाव जीत लूंगा। लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी से भी कहना चाहता हु की इस बार कांग्रेस का कार्यकर्ता और एक एक मतदाता तुम्हारी इस गफलियत में नही आने वाला है। इस बार 2023 में नरेंद्र पटेल को जीताकर हम मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की एक शसक्त सरकार बनाएंगे। जो प्रदेश में पांच साल चहुमुखी विकास करेगी। उल्लेखनीय है की शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे अरुण यादव, जिला चुनाव प्रभारी और अन्य कांग्रेस नेताओ की उपस्थित में विधि विधान से पूजन कर कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया। जिसके बाद यादव ढोल धमाकों के साथ अपने सैकड़ो समर्थको को लेकर कार्यक्रम स्थल पूजा गार्डन पहुंचे। जहा अनेक कांग्रेस नेताओ ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान स्थानीय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

बिरला सार्वजनिक करे पत्र —–

दशहरा सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह भाटिया ने कहा की 2018 में पूर्व विधायक सचिन बिरला को जनता ने जीताकर कांग्रेस का विधायक बनाया। लेकिन क्षेत्र के विकास, काटकूट क्षेत्र में नर्मदा का जल लाने और बड़वाह को जिला बनाने की मंशा जाहिर कर वह भाजपा में शामिल हो गए। आज मैं इस मंच और मीडिया साथियों के माध्यम से उन्हे कहना चाहता हु की आपने इन सभी कामों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कितने पत्र लिखे या प्रस्ताव भेजे। उन पत्रों को सचिन बिरला जनता के सामने सार्वजनिक करे। जबकि भाजपा सरकार में शामिल होने के बाद बिरला ने शहर को जिला बनाने, काटकुर में नर्मदा जल लाने और किसान कर्ज माफी करवाने के लिए शिवराज सिंह चौहान को कितने पत्र और प्रस्ताव भेंझे। उन सभी पत्र और उन पत्रों के जो जवाब आए। उन सभी पत्रों को जनता के बीच सार्वजनिक करे। इस मौके पर कांग्रेस युवा नेता इंदर बिरला ने कहा की टिकाऊ और बिकाऊ में क्या अंतर है। इसलिए बताना चाहता हु की हमारे बीच एक टिकाऊ प्रत्याशी नरेंद्र पटेल कांग्रेस उम्मीदवार है। जिन्होंने हमेशा कांग्रेस पार्टी में रहकर तन, मन, धन से पार्टी का काम कर पार्टी को ऊंचे मुकाम पर पहुंचा है। लेकिन पिछली बार 2018 में कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार को विकास कार्य करने के लिए टिकट दिया। वह खुद का विकास कर आपको धोका देकर चला गया। मैं आप लोगो से अपली करता हु। इस बार भारी बहुमत से नरेंद्र पटेल को जीताकर भोपाल भेजना। जो आपके क्षेत्र का विकास और आपके साथ पाच सालो तक कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगा। उल्लेखनीय है की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने कहा की जिस तरह मेरे काकाजी स्वर्गीय ताराचंद पटेल जी ने विधायक और सांसद पद पर रहकर बड़वाह विधानसभा का विकास किया। उनकी राहो पर चलकर बीस साल से रुके विकास की गति को तन, मन, धन से मैं तेज करूंगा। वही काटकुट क्षेत्र में पानी लाने और बड़वाह को जिला बनाने के लिए अरुण यादव, मुख्यमंत्री बनने वाले कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्यों के लिए पूरी ताकत से प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष निलेश रोकड़िया, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष बाबूलाल जैन, कांग्रेस नेता रमिंदर सिंह भाटिया, बबुल भाटिया, अनिल रॉय, डोंगर सिंह खंडाला, आशीष जैन, सुनील चौधरी, संतोष मालवी, रवि जैन, राजू गौहर सहित यूथ कांग्रेस के जाबाज़ युवा और अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker