अनोखा तीर, हरदा। गत दिवस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रशांत सिंह कुशवाह एवं गीतराज गेडाम द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान गुल्लास की जांच की गई थी। जिसमें मौके पर भौतिक रूप से कुल गेंहू 57.20 क्विंटल, चावल 41.10 क्विंटल, मूंग 1.65 क्विंटल एवं शक्कर 2 किलो स्टॉक में कम पाई गई। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 279260 रुपए है। इसके अलावा जांच के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा भी पात्रता अनुसार कम राशन वितरण की शिकायत मौके पर की गई थी। कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर गुरूवार को विक्रेता अर्जुन सिंह राजपूत के विरुद्ध थाना टिमरनी में एफआईआर दर्ज करवा दी गई।
Views Today: 2
Total Views: 148